रुड़कीःसिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंढेरा में हिंदू संगठनों का हंगामा देखने को मिला. उनका आरोप था कि यहां पर बिना अनुमति के धार्मिक गतिविधियां संचालित की जा रही है. इसी बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत कराया. वहीं, पुलिस ने एक शख्स का चालान भी किया है.
बता दें कि रुड़की के ढंढेरा में कुछ महीने पहले भी हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया था. उस दौरान भी किसी तरह से मामला शांत (Hindu organizations Create ruckus Over Church) कराया गया था. एक बार फिर से रविवार को तनाव का माहौल बन गया, जब एक कमरे में प्रार्थना सभा चलने की सूचना हिंदू संगठनों को लगी. जिसके बाद हिंदू संगठनों से जुड़े लोग मौके पर पहुंच गए. जिससे हंगामा हो गया.
ये भी पढ़ेंःरुड़की के चर्च में धर्मांतरण मामले में 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पैसों का लालच देने का आरोप