लक्सर: हिंदू संगठनों के अनेक पदाधिकारियों ने एक समुदाय विशेष पर बिना अनुमति के धार्मिक स्थल का निर्माण करने का आरोप लगाया है. जिसके विरोध में हिंदू संगठनों ने आज तहसील मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. इसके बाद गुस्साए पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर निर्माण कार्य तत्काल रुकवाने की मांग की. साथ ही कार्रवाई ना होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.
बुधवार को हिंदू संगठन के अनेक पदाधिकारी लक्सर कस्बे में एकत्र हुए. इसके बाद सभी एकत्र होकर लक्सर तहसील मुख्यालय पहुंचे. इसके बाद उन्होंने एक समुदाय विशेष के लोगों पर धार्मिक स्थल का निर्माण करने का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया. हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कस्बे के वार्ड नंबर 5 में समुदाय विशेष के कुछ लोगों द्वारा एक धार्मिक स्थल का निर्माण किया जा रहा है. एक बार पूर्व में भी धार्मिक स्थल का निर्माण कार्य शुरू करवाया, लेकिन हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने उत्तराखंड नगर एवं नियोजन तथा विकास अधिनियम 1973 की धारा 28 के तहत कार्य पर रोक लगा दी थी.
पढ़ें- Watch: काशीपुर में ताश के पत्तों की तरह ढहे दो मंजिला मकान, ढेला नदी में समाये