उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर तहसील में हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन, समुदाय विशेष पर लगाये आरोप, कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी - लक्सर में हिंदू संगठन

लक्सर तहसील में आज हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. हिंदू संगठनों ने समुदाय विशेष पर नियमों का उल्लंघन करते हुए निर्माणकार्य करने का आरोप लगाया है. मामले में तत्काल कार्रवाई न होने पर हिंदू संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

Hindu organizations in Laksar
लक्सर तहसील में हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Aug 16, 2023, 4:19 PM IST

लक्सर: हिंदू संगठनों के अनेक पदाधिकारियों ने एक समुदाय विशेष पर बिना अनुमति के धार्मिक स्थल का निर्माण करने का आरोप लगाया है. जिसके विरोध में हिंदू संगठनों ने आज तहसील मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. इसके बाद गुस्साए पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर निर्माण कार्य तत्काल रुकवाने की मांग की. साथ ही कार्रवाई ना होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.

बुधवार को हिंदू संगठन के अनेक पदाधिकारी लक्सर कस्बे में एकत्र हुए. इसके बाद सभी एकत्र होकर लक्सर तहसील मुख्यालय पहुंचे. इसके बाद उन्होंने एक समुदाय विशेष के लोगों पर धार्मिक स्थल का निर्माण करने का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया. हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कस्बे के वार्ड नंबर 5 में समुदाय विशेष के कुछ लोगों द्वारा एक धार्मिक स्थल का निर्माण किया जा रहा है. एक बार पूर्व में भी धार्मिक स्थल का निर्माण कार्य शुरू करवाया, लेकिन हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने उत्तराखंड नगर एवं नियोजन तथा विकास अधिनियम 1973 की धारा 28 के तहत कार्य पर रोक लगा दी थी.
पढ़ें- Watch: काशीपुर में ताश के पत्तों की तरह ढहे दो मंजिला मकान, ढेला नदी में समाये

18 सितंबर 2020 को लक्सर के तत्कालीन एसडीएम ने भी इस पर रोक लगाई. अब एक बार फिर समुदाय विशेष के लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए 23 मई 2022 से विवादित स्थल पर फिर से धार्मिक स्थल का निर्माण कार्य कर रहे हैं. समुदाय विशेष के लोगों ने वहां पर एक टिन की चादर से मकान बना दिया है. जिसमें वे धार्मिक पूजा पाठ का आयोजन करने की भी तैयारी कर रहे हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में आज मौसम है साफ, लेकिन खतरा टला नहीं, देहरादून और बागेश्वर में हुई रिकॉर्ड बारिश

हिंदू संगठन के लोगों ने अवैध रूप से तैयार किये जा रहे धार्मिक स्थल के निर्माण कार्य पर रोक लगाई जाने की मांग की है. उन्होंने इस बाबत उपजिलाधिकारी गोपाल चौहान को भी पत्र सौंपा. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मामले में तत्काल कार्रवाई नहीं हुई, तो वह बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे. जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details