हरिद्वार:हरियाणा के निकिता मर्डर केस के आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग बढ़ती जा रही है. हत्या को धर्म परिवर्तन से भी जोड़ा जा रहा है. देश के तमाम हिस्सों में लगातार दोषियों को सजा देने की मांग की जा रही है. हरिद्वार में भी हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने निकिता की हुई निर्मम हत्या और हरिद्वार में भी एक लड़की के साथ हुई मारपीट की घटना का विरोध किया है.
निकिता हत्याकांड को लेकर हरिद्वार में विरोध प्रदर्शन पढ़ें-सामाजिक संगठनों का एक दिवसीय मौन उपवास, लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग
प्रदर्शनकारियों ने पुतला दहन कर चेतावनी दी है कि अगर पुलिस-प्रशासन हरिद्वार के आरोपियों को जेल नहीं भेजता है तो हिंदू जागरण मंच खुद उन्हें जेल भेजेगा. दरअसल, निकिता की निर्मम हत्या ने देश के लोगों को आक्रोशित कर दिया है. जिस तरह से निकिता की बेरहमी से हत्या की गई और यह मामला धर्म परिवर्तन से जुड़ा उसने कहीं ना कहीं इंसानियत को शर्मसार किया है.
हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सैनी का कहना है कि निकिता को लगातार परेशान किया जा रहा था. जब उसने धर्म परिवर्तन करने से मना कर दिया तो उसे सरेआम गोली मार दी गई. इसको लेकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है. हरिद्वार जिले में भी इसी तरह की एक घटना हुई है. उस लड़की ने भी धर्म परिवर्तन करने से मना कर दिया तो उस लड़की के साथ मारपीट की गई और उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. साथ ही उसके परिवार को भी डरा धमकाया जा रहा है. जिसे लेकर लव जिहादी मानसिकता के लोगों के खिलाफ पुतला दहन किया गया है.