हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर के शास्त्रीनगर में चल रहे दो भाइयों के विवाद में मंगलवार को हंगामा खड़ा हो गया. बड़े भाई के परिवार ने मकान पर कब्जे का प्रयास किया. इतना ही नहीं, उसकी पत्नी ने छत के रास्ते घर में घुसकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बमुश्किल महिला को घर से बाहर निकालकर हिरासत में ले लिया. बाद में कोतवाली लाकर पुलिस एक्ट में उसका चालान कर दिया गया.
हरिद्वार में भाइयों के संपत्ति विवाद में हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस बुलानी पड़ी - हरिद्वार अपराध समाचार
हरिद्वार में दो भाइयों के विवाद में हंगामा हो गया. एक भाई ने पैतृक मकान किसी व्यक्ति को बेच दिया. इससे दूसरा भाई और उसकी पत्नी नाराज थे. दोनों ने जमकर हंगामा किया. मामले में पुलिस को दखल देना पड़ा.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ज्वालापुर के शास्त्रीनगर में दो भाई सुधीर राठौर और तरुण राठौर के बीच पिता की संपत्ति को लेकर कई दिन से विवाद चला आ रहा है. पहले छोटे भाई तरुण ने बड़े भाई, भाभी आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. सोमवार रात सुधीर की पत्नी किरण की ओर से तरुण आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस बीच तरुण से मकान खरीदने वाले एक भेलकर्मी ने रजिस्ट्री कराने के बाद अपना कब्जा ले लिया.
ये भी पढ़ें: कोटद्वारः 10 दिन बाद भी नहीं हुई गजेंद्र के हत्यारों की गिरफ्तारी, परिजनों ने लगाया जाम
इस बीच मंगलवार शाम को सुधीर का परिवार व उसके पक्ष के अन्य लोग घर पर कब्जा लेने पहुंच गए. सुधीर की पत्नी किरण छत के रास्ते घर में पहुंच गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. हंगामा होने पर भेलकर्मी की सूचना पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी, एसएसआई अंशुल अग्रवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बमुश्किल महिला को घर से निकाला. इसके बाद पुलिस महिला को कोतवाली ले गई. कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि महिला पहले भी एक बार घर में जबरन घुस चुकी है. इसलिए पुलिस एक्ट में उसका चालान किया गया है.