ऋषिकेश:तीर्थनगरी ऋषिकेश के नटराज चौक से बाजार की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने दूसरे ट्रक को टक्कर मार (Rishikesh road accident) दी. इस हादसे में कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं. बताया जा रहा कि ट्रक चालक नशे की हालत में था. दूसरी ओर हरिद्वार में केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिडेट के कर्मचारी को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार (Haridwar road accident) दी. गंभीर रूप से घायल कर्मचारी को चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं पुलिस फरार बाइक सवार की तलाश में जुट गई है.
ऋषिकेश में बीती रात 9 बजे देहरादून रोड पर तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने अमेरिश होटल के पास खड़े ट्रक को टक्कर मार (Rishikesh truck accident) दी. इस हादसे में ट्रक के पास खड़े कुछ लोगों की हल्की चोटें भी आईं. हालांकि लोगों की जान बच गई. वहीं हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई. बताया जा रहा कि ट्रक चालक नशे की हालत में था. सूचना पाकर चीता पुलिस मौके पर पहुंची. ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी (Rishikesh Kotwali incharge) रवि सैनी ने बताया कि मामले की सूचना मिली थी. हालांकि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. बताया कि ट्रक चालक का मेडिकल कराया जा रहा है.
पढ़ें-दर्दनाक हादसा! देवप्रयाग के पास एक यूटिलिटी वाहन खाई में गिरा, एक की मौत