उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार से देहरादून के बीच दौड़ेंगी हाई स्पीड ट्रेनें, रेलवे ने किया सफल ट्रायल - रेलवे का मुरादाबाद मंडल

हरिद्वार से देहरादून के बीच अब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन दौड़ेंगी. रेलवे ने ट्रेन का सफल ट्रायल किया. इससे पहले रेलवे ने तमाम एहतियात बरते.

Dehradun Railway Station
Dehradun Railway Station

By

Published : Feb 14, 2021, 5:21 PM IST

हरिद्वार:राजधानी देहरादून से हरिद्वार के बीच अब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन दौड़ेगी. रेलवे ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है. रेलवे के अधिकारियों ने हरिद्वार से देहरादून के बीच ट्रायल शुरू कर दिया है. रविवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से देहरादून के लिए पहली ट्रायल ट्रेन रवाना हुई.

हरिद्वार से देहरादून के बीच दौड़ेंगी हाई स्पीड ट्रेन.

मुरादाबाद मंडल के एडीएन गणेश शंकर ने बताया कि हरिद्वार से देहरादून के बीच 100 की स्पीड से ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है. रविवार को ट्रायल के दौरान जो भी कमियां रेलवे ट्रैक में पाई जाएंगी. उसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी. उसके बाद उन कमियों को दूर करके ट्रेनों का सफल संचालन किया जाएगा.

पढ़ें-दिल्ली में अब कोरोना के सिर्फ 1031 मरीज, 24 घंटे में सामने आए 150 नए केस

ट्रेन के रवाना होने से पहले रेलवे की तरफ से जगह-जगह अनाउंसमेंट भी कराया गया, क्योंकि अभी हाल ही में ट्रेन ट्रायल में हरिद्वार के जमालपुर फाटक पर बड़ा हादसा हो गया था. जिसमे चार युवकों की मौत हो गई थी. इसलिए इस बार ट्रायल से पहले रेलवे कई तरह के एहतियात बरत रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details