हरिद्वारःनजीबाबाद हाईवे स्थित लालढांग-मीठी बेरी मार्ग पर हाथियों के झुंड ने लोगों को खूब दौड़ाया. मार्ग पर हाथियों का झुंड वाहनों के पीछे दौड़ा. इस दौरान कुछ लोगों ने हाथियों का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया. गनीमत रही कि हाथियों ने किसी भी राहगीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. हाथियों के कारण करीब आधा घंटा तक वाहनों की रफ्तार थमी रही.
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों का कहना है कि जंगली जानवरों का कॉरिडोर होने के कारण आए दिन क्षेत्र में जंगली जानवरों की धमक देखने को मिलती है. हरिद्वार डीएफओ नीरज कुमार ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने हाथियों के झुंड की सूचना वन विभाग को दी. लेकिन वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले हाथियों का झुंड सड़क पार कर जंगल की ओर चला गया था.