कॉलोनी में हाथियों की परेड हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का आना जारी है. ताजा मामला हरिद्वार के जगदीशपुर क्षेत्र का है. यहां पर रविवार देर रात एक कॉलोनी में हाथियों का झुंड दिखाई दिया. हाथियों का झुंड आराम से कॉलोनी की सड़क पर चहल कदमी करते हुए आगे बढ़ता देखा गया.
हरिद्वार की कॉलोनी में आया हाथियों का झुंड: इस दौरान वन विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही. स्थानीय लोग भी हाथियों को देखने के लिए घरों से बाहर आ गए. उनकी चाल देककर ऐसा लग रहा था मानो हाथियों का झुंड वहां के रास्तों से परिचित हो. बिना किसी डर और भय के हाथियों का झुंड अपनी ही मस्ती में कॉलोनी में टहल रहा था. उसके बाद हाथियों का झुंड अपने आप ही जंगल की ओर चला गया.
कॉलोनी के रास्ते का अभ्यस्त है हाथियों का झुंड:वहीं जब इस विषय पर हरिद्वार के रेंजर शैलेंद्र नेगी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह हाथियों का झुंड इस रास्ते पर काफी टाइम से आवागमन करता आ रहा है. इसके कारण अब यह इस रास्ते पर अभ्यस्त हो चुका है. हमारी क्विक रिस्पांस टीम इस झुंड पर लगातार नजर बनाए रखती है. ताकि आमजन को किसी भी तरह का खतरा वन्य जीवों से ना हो सके.
हरिद्वार में लगातार आ रहे हैं हाथी:हरिद्वार की कॉलोनियों में हाथी आने की ये कोई पहली घटना नहीं है. हाल के दिनों की बात करें तो 3 दिसंबर को मिश्रपुर की शिव विहार कॉलोनी में जंगली हाथी घुस आया था. नवंबर के महीने में तो कई बार जंगली हाथी रिहायशी इलाकों में आए. 29 नवंबर को टिबड़ी क्षेत्र में राजाजी पार्क से आए हाथी ने दहशत फैला दी थी. 11 नवंबर को भी मिश्रपुर की शिव विहार कॉलोनी में हाथियों का झुंड आ गया था. 1 नवंबर को भूपतवाला इलाके में हाथी धमक पड़ा था.
ये भी देखें:Watch Video: हरिद्वार के टिबड़ी क्षेत्र में आ धमका गजराज, खौफजदा लोग