रुड़की:मंगलौर और रुड़की में वीकेंड में लोगों को जाम के झाम से जूझना पड़ा. राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 पर गंगनहर के पास पटरी चौड़ीकरण कार्य के चलते दोनों ओर जाम लग रहा है. वहीं, भगवानपुर में एक ट्रक पलटने से जाम की स्थिति पैदा हो गई. उधर, रुड़की ओवर ब्रिज पर भी एक ट्रक में कुछ खराबी आ जाने से कई किलोमीटर तक जाम लगा रहा. वहीं, टैफिक सुचारू करने में पुलिस के जमकर पसीना बहाना पड़ा.
दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 पर गंगनहर के पास पटरी चौड़ीकरण का काम चल रहा है. ऐसे में इस सड़क मार्ग पर लंबा जाम लगा रहा. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़. उधर हरिद्वार से दिल्ली व देहरादून जाने वाले पर्यटक भी जाम से जूझते नजर आए.