हरिद्वारःचारधाम यात्रा के बीच वीकेंड के चलते हरिद्वार में भीषण जाम लगा हुआ है. हाईवे से लेकर जीरो जोन तक हर तरफ जाम ही जाम नजर आ रहा है. जहां हाइवे पर गाड़ियों का रेला दिखाई दे रहा है. जीरो जोन में भी पैदल यात्रियों की भीड़ लगी हुई. इस जाम में एंबुलेंस भी फंसी नजर आ रही है. ऐसे में जाम खुलवाने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट रहे हैं.
आज रविवार का दिन है. ऐसे में वीकेंड के चलते हरिद्वार में भीड़ लगी हुई है. हर तरफ वाहन ही वाहन नजर आ रहे हैं. हरिद्वार शहर में हरकी पैड़ी जाने वाली सड़क को यूं तो जीरो जोन बनाया गया, लेकिन उसके बावजूद ई रिक्शा चलने और काफी संख्या में यात्रियों के आने से जाम की स्थिति देखने को मिल रही है. भीड़ इतनी है कि इस भीड़ में बीमार को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस भी फंस गई.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के हल्द्वानी में ट्रेन की चपेट में आई बाइक, लोको पायलट को लगाना पड़ा इमरजेंसी ब्रेक
भीषण गर्मी में लोग जाम में फंसे हैं. बाइक से अपने गंतव्य की ओर से सुमित गौड़ ने बताया कि 5 मिनट के सफर को तय करने में 1 घंटे का समय लग रहा है. पूरे शहर में जाम के झाम से जूझ रहा है. बिजनौर से आए नितिन ने भी बताया कि जाम की स्थिति बेहद खराब है. जिससे उनके बच्चे काफी परेशान हो गए हैं.