उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: वाल्मीकि चौक पर घंटों जाम में फंसे राहगीर, ट्रैफिक व्यवस्था चौपट! - Haridwar traffic system

यात्रा सीजन में हरिद्वार में ट्रैफिक व्यवस्था गड़बड़ा गई है. कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र के वाल्मीकि चौक पर सोमवार देर शाम भीषण जाम लगा रहा. चौराहे पर अव्यवस्था के चलते राहगीर घंटों जाम में फंसे रहे.

Haridwar
हरिद्वार

By

Published : May 24, 2022, 10:41 AM IST

हरिद्वार:यात्रा सीजन में हरिद्वार में यात्रियों का सैलाब लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में हरिद्वार में ट्रैफिक व्यवस्था गड़बड़ा गई है. कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र के वाल्मीकि चौक पर सोमवार देर शाम भीषण जाम लगा रहा. चौराहे पर अव्यवस्था के चलते राहगीर घंटों जाम में फंसे रहे. एक से डेढ़ घंटे तक लगे रहे जाम के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया, तब जाकर राहगीरों को राहत मिली.

बता दें, सोमवार देर शाम करीब 8:30 बजे से रात 9:45 बजे तक वाल्मीकि चौक पर भीषण जाम रहा. घंटों तक वाहन रेंग कर चलते रहे. इस दौरान स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. गौरतलब है कि इन दिनों चारधाम यात्रा चरम पर है. हरिद्वार को चारधाम यात्रा का द्वार रहा जाता है. ऐसे में भारी तादाद में तीर्थ यात्री इन दिनों हरिद्वार पहुंच रहे हैं.
पढ़ें-27 मई को होगा कुमाऊं विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह

हरिद्वार में हाल ही में पुलिस-प्रशासन ने मुख्य बाजारों से अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया था. ताकि यात्रा सीजन में जाम से छुटकारा मिल सके. लेकिन इस अभियान का कोई खास असर होता नजर नहीं आ रहा है. हरिद्वार में जाम की स्थिति जस की तस बनी हुई है. सड़कों पर लगने वाले जाम के पीछे एक बड़ा कारण बाजारों में धड़ल्ले से घूमने वाले ऑटो विक्रम और रिक्शा भी हैं. इसके अलावा राम घाट, मोती बाजार और बड़ा बाजार में दुकानों के बाहर 5 से 10 फीट तक अतिक्रमण कर व्यापारियों ने अपनी दुकानें बढ़ा ली हैं, जिसके चलते सड़क सिमट के रह गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details