हरिद्वार: धर्मनगरी में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. प्रदेशभर के मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है तो पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. हरिद्वार में गुरुवार देर रात से झमाझम बारिश हो रही है. जिसके चलते स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
लगातार बारिश से लोगों को कोरोना वायरस का डर भी सताने लगा है. स्थानीय लोगों को डर है कि बरसात में भीगने की वजह से बुखार, सर्दी-जुकाम और खांसी होने की संभावना बढ़ जाती है. वहीं, कोरोना वायरस से शुरुआती लक्षण भी होते हैं. ऐसे में लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं और काफी सावधानी बरती जा रही है.