उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम की मार, हरिद्वार में कल रात से नहीं रुकी बारिश

हरिद्वार में देर रात से झमाझम बारिश हो रही है. झमाझम बारिश से ठंड काफी बढ़ गई है.

etv bharat
बारिश से घरों में कैद हुए लोगों

By

Published : Mar 6, 2020, 5:16 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. प्रदेशभर के मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है तो पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. हरिद्वार में गुरुवार देर रात से झमाझम बारिश हो रही है. जिसके चलते स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम की मार.

लगातार बारिश से लोगों को कोरोना वायरस का डर भी सताने लगा है. स्थानीय लोगों को डर है कि बरसात में भीगने की वजह से बुखार, सर्दी-जुकाम और खांसी होने की संभावना बढ़ जाती है. वहीं, कोरोना वायरस से शुरुआती लक्षण भी होते हैं. ऐसे में लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं और काफी सावधानी बरती जा रही है.

ये भी पढ़ें:रुड़की: मोबाइल शॉप में लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

वहीं, बारिश की वजह से परेशान स्थानीय लोगों का कहना है कि कल देर रात से ही क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है, साथ ही तेज हवाएं भी चल रही हैं. इस वजह से लोगों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details