हरिद्वार:श्यामपुर स्थित पीलीपड़ाव ग्राम में मामूली विवाद को लेकर नाबालिग की चाकू गोदकर हत्या करने के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. विवाद दो अलग-अलग समुदायों से जुड़ा होने की वजह से मामला और भी ज्यादा गंभीर बना हुआ है. एहतियातन गांव में भारी पुलिस बल तैनात है, लेकिन इसी बीच हत्या आरोपी परवेज के घर में आग लग गई. गांव में पुलिस बल तैनाल होने के बावजूद आरोपी के घर में आग लगना रहस्य बना हुआ है.
कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि जानबूझकर परवेज के घर आग लगाई गई है. वहीं, पुलिस का कहना है कि बिजली का तार टूटकर गिरने के कारण मकान में आग लग सकती है. इस मामले में एसएसपी हरिद्वार जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि वो खुद मौके का मुआयना कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि हादसे के दौरान घर के बाहर पुलिस तैनात थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने भी बताया है कि आग घर के ऊपर से लगी थी, जिसमें से चिंगारी निकल रही है. ऐसे में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकता है. एसएसपी ने बताया कि परवेश का मकान पक्का है लेकिन छत घास से बनी हुई है, जिसपर आग लगी थी. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.