उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग की हत्या के बाद गांव में तनाव, अचानक आरोपी के घर में लगी आग

हरिद्वार में कहा-सुनी के बाद हुई नाबालिग युवक की हत्या के बाद से ही पीलीपड़ाव गांव में काफी तनाव बना हुआ है. ये तनाव मृतक एकलव्य के अंतिम संस्कार के दिन आरोपी परवेज की घर में अचानक आग लगने से और ज्यादा बढ़ गया है. गांव में पीएसी और भारी पुलिस बल तैनात है.

आरोपी के घर में लगी आग.

By

Published : Jun 29, 2019, 10:34 AM IST

हरिद्वार:श्यामपुर स्थित पीलीपड़ाव ग्राम में मामूली विवाद को लेकर नाबालिग की चाकू गोदकर हत्या करने के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. विवाद दो अलग-अलग समुदायों से जुड़ा होने की वजह से मामला और भी ज्यादा गंभीर बना हुआ है. एहतियातन गांव में भारी पुलिस बल तैनात है, लेकिन इसी बीच हत्या आरोपी परवेज के घर में आग लग गई. गांव में पुलिस बल तैनाल होने के बावजूद आरोपी के घर में आग लगना रहस्य बना हुआ है.

नाबालिग की हत्या के बाद आरोपी के घर में लगी आग.

कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि जानबूझकर परवेज के घर आग लगाई गई है. वहीं, पुलिस का कहना है कि बिजली का तार टूटकर गिरने के कारण मकान में आग लग सकती है. इस मामले में एसएसपी हरिद्वार जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि वो खुद मौके का मुआयना कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि हादसे के दौरान घर के बाहर पुलिस तैनात थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने भी बताया है कि आग घर के ऊपर से लगी थी, जिसमें से चिंगारी निकल रही है. ऐसे में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकता है. एसएसपी ने बताया कि परवेश का मकान पक्का है लेकिन छत घास से बनी हुई है, जिसपर आग लगी थी. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

पढ़ें-राहत भरी खबर: चोराबाड़ी झील से केदारनाथ धाम को नहीं कोई खतरा, विशेषज्ञों ने पहुंचकर की जांच

बता दें कि गुरुवार रात कुछ युवक बातचीत कर रहे थे, उसी दौरान दो युवकों के बीच कहासुनी हुई और फिर विवाद इतना बढ़ गया की 24 साल के एक लड़के ने नाबालिग एकलव्य पर चाकू से कई वार किये और फरार हो गया. लहूलुहान एकलव्य को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, ग्रामीणों ने जानकारी मिलने पर फरार परवेश को ढूंढकर उसकी खूब पिटाई की. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से आरोपी को छुड़वाकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details