रुड़की: रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रहीमपुर गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. दोनों पक्षों में मामला इतना बढ़ गया कि इस दौरान जमकर मारपीट और पथराव हो गया. इस घटना में दो लोग घायल हो गये हैं. वहीं, एक युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.
दो पक्षों में मारपीट के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात. रुड़की में दो दिन पहले क्रिकेट खेलने के दौरान कुछ युवकों में कहासुनी हुई थी. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने मामले को शांत करा दिया. जिसके बाद आज एक बार फिर मामूली कहासुनी के बाद मामला इतना गरमा गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव भी किया.
पढ़ें:सेना-ग्रामीण रास्ता विवाद: 4 अलग-अलग तहरीर, 200 से ज्यादा लोगों पर केस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा. पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच मामले को शांत कराकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घटना में गंभीर रूप से घायल एक युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं, अलग-अलग समुदाय से मामला जुड़ा होने के कारण गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
हरिद्वार एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से जानकारी जुटायी जा रही है. इस घटना में दोनों ही पक्षों ने तहरीर दी है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.