लक्सर:प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. बारिश के चलते किसानों की खेतों में खड़ी गन्ने और धान की फसल गिर गई है. लक्सर के आधा दर्जन से अधिक गांवों में किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. जिसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.
गौरतलब है कि क्षेत्र में 3 दिन से लगातार रुक-रुककर भारी बारिश होने का सिलसिला जारी है. ऐसे में क्षेत्र के बसेड़ी, बुक्कनपुर, सेठपुर, लक्सर गांव और बहादुरपुर समेत तमाम गांव में किसानों की फसलें जलमग्न हो गई है. वहीं, खेतों में बारिश का पानी भरने से धान और गन्ने की फसलों की जड़ें कमजोर हो गई है. लिहाजा, जड़े कमजोर होने से खेतों में खड़ी धान और गन्ने की फसलें खेतों में ही बिछ गई है. आलम यह कि किसानों को दोबारा से मजदूर लगाकर गन्ने की फसल की बंधाई करानी पड़ रही है.