उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में स्वास्थ्यकर्मी ने फांसी लगाकर दी जान - health worker suicide case

कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के रहने वाले एक स्वास्थ्यकर्मी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.फिलहाल परिजन भी आत्महत्या के कारण के बारे में कुछ नहीं बता पा रहे हैं. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.

Haridwar
Haridwar

By

Published : Mar 23, 2022, 8:08 AM IST

हरिद्वार:कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के रहने वाले एक स्वास्थ्यकर्मी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. आनन-फानन में परिजन उसे हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.

अरुण कुमार 36 पिछले कई सालों से जिला चिकित्सालय ने वार्ड ब्वॉय के पद पर तैनात था. वह ज्वालापुर क्षेत्र के त्रिमूर्ति नगर में रहता था. किसी कारण वश स्वास्थ्यकर्मी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.आनन-फानन में परिजन उसे हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-अल्मोड़ा में नेपाली मूल की नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी फरार

एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, फिलहाल परिजन भी आत्महत्या के कारण के बारे में कुछ नहीं बता पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आत्महत्या के कारणों की जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details