हरिद्वार:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार में सभी कामों में तेजी आने की उम्मीद लगाई जा रही है. इसी बीच स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि दिसंबर तक पूरे प्रदेश में 100 फीसदी वैक्सीनेशन का काम पूरा कर लिया जाएगा.
धन सिंह रावत ने बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व द्वारा प्रदेश का सीएम बदले जाने और नई जिम्मेदारी पुष्कर सिंह धामी को सौंपने पर केंद्रीय संगठन का आभार व्यक्त किया है. धन सिंह ने कहा है कि उनको दो महत्वपूर्ण विभागों का मंत्री बनाया गया है. आज के दौर में दोनों ही विभागों की अहम भूमिका है. स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते वो सबसे पहले दिसंबर तक प्रदेश में 100 फीसदी वैक्सीनेशन का प्रयास करेंगे.
प्रदेश में दिसंबर तक हो जाएगा 100 फीसदी वैक्सीनेशन- स्वास्थ्य मंत्री पढे़ं- केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने संभाला चार्ज, ट्वीटकर PM का जताया आभार
इसके साथ ही धन सिंह ने कहा कि हरिद्वार में बनने वाले अति महत्वपूर्ण मेडिकल कॉलेज का काम भी समय से पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे. इस मौके पर उन्होंने बताया कि जब से वह आपदा प्रबंधन मंत्री बने हैं, तब से उनके विभाग ने एक हजार परिवारों का विस्थापन कराया है. साथ ही आपदा में रेस्क्यू अभियान के लिए दो हेलीकॉप्टरों की भी व्यवस्था की गई है.
उन्होंने कहा कि हरिद्वार प्रभारी मंत्री बनने के बाद वो सबसे पहले जुलाई माह में ही हरिद्वार के सभी 26 मंडलों में जाएंगे. इस दौरान कार्यकर्ताओं और आम आदमी की भी समस्याएं सुनेंगे.
प्रदेश में बुधवार को 46,159 लोगों को वैक्सीन लगी. वहीं प्रदेश में अभीतक 9,55,985 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. 18+ वालों की बात करें तो अभीतक 15,72,503 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है. 18+ वालों में 39,360 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं.