हरिद्वार: उत्तराखंड सरकार आगामी 18 से 25 अप्रैल के बीच प्रदेशभर में 115 जगहों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन (Health fair organized) करने जा रहा है. स्वास्थ्य मेले में गोल्डन आयुष्मान के मरीजों की तमाम जांच की जाएगी. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) ने खुद इसकी जानकारी दी.
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रेस क्लब हरिद्वार की नव गठित कार्यकारणी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे. यही पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 18 से 23 अप्रैल तक प्रदेश में 115 स्थानों पर स्वास्थ्य मेले आयोजन होगा. इस स्वास्थ्य मेले गरीब और उत्तराखंड के रहने वाले मरीजों को सभी सुविधाएं मिलेगी. स्वास्थ्य मेले में गोल्डन कार्ड भी बनाए जाएंगे.
पढ़ें-विधायकों की सीट छोड़ने की पेशकश पर CM धामी ने जताया आभार, बोले- आलाकमान लेगा अंतिम निर्णय