हरिद्वार: उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने हरिद्वार में पहली आरटीपीसीर लैब का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत जिले के कई अधिकारी भी मौजूद रहे. लगभग चार करोड़ के बजट से बनी इस लैब में एक बार में 192 आरटीपीसीर टेस्ट करने की क्षमता है.
इस दौरान धन सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार में प्रदेश की ये चौथी आरटीपीसीर लैब स्थापित हुई है. कोरोना की तीसरी लहर से पहले उत्तराखंड के हर जिले में आरटीपीसीर लैब की स्थापना की जाएगी. धन सिंह रावत ने कहा 30 दिसम्बर, 2021 तक पूरे उत्तराखंड में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करना हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा अभी तक हम 58 लाख लोगों को वैक्सीन लगा चुके हैं. उत्तराखंड देश में वैक्सीनेशन के मामले में तीसरे नम्बर पर है.