रुड़की:स्वास्थ्य विभाग रुड़की का एक कथित स्टिंग का मामला सामने आया है. जिसमें विभाग के अधिकारियों का दावा है कि उनके कर्मचारियों ने मुखबिर की सूचना पर भगवानपुर क्षेत्र स्थित एक निजी अल्टासाउंट सेंटर पर लिंग परीक्षण करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है. जिनके पास से लिंग परीक्षण के उपकरण भी बरामद हुए हैं. इस कथित स्टिंग का मामला उस समय उजागर हुआ जब रुड़की मीडिया को इसकी भनक लगी.
मीडिया को खबर मिली कि रुड़की स्वास्थ्य विभाग की टीम भगवानपुर क्षेत्र से निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर में छापेमारी कर दो युवकों और दो युवतियों को अपने साथ रुड़की लेकर आए है. सूचना पर जब मीडियाकर्मी रुड़की स्वास्थ्य विभाग के दफ्तर पहुंचे तो पहले मौजूद कर्मचारियों ने मीडियाकर्मियों को अंदर नहीं जाने दिया और मीडियाकर्मियों से बदसलूकी भी की.
मीडियाकर्मियों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को दी. सूचना देने के तकरीबन तीन घंटे बाद ए.सीएमओ हरिद्वार मौके पर पहुंचे तब जाकर मीडिया रुड़की स्वास्थ्य विभाग के दफ्तर में दाखिल हो पाए. काफी देर तक स्वास्थ्य अधिकारी एसीएमओ को अपने कथित स्टिंग की जानकारी देते रहे, लेकिन जब मीडिया ने एसीएमओ से पूरे प्रकरण पर सवाल किए तो वह सवालों के स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए. वहीं, जब मीडिया ने दो युवतियों को बंधक बनाए जाने की जानकारी दी तो एसीएमओ ने पहले तो युवतियों की मौजूदगी होने से साफ इनकार कर दिया, लेकिन जब मीडिया द्वारा युवतियों को बंधक बनाने का वीडियो दिखाया गया तो वह अपनी बात से मुकर गए और कहने लगे कि ये दो युवतियां इस स्टिंग का हिस्सा हैं.