लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. लक्सर क्षेत्र के अलावलपुर, मुंडा खेड़ा कला, दरगाह पुर और दावकी गांव में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद प्रशासन ने इन सभी गांवों को सील कर दिया है. वहीं, आज मुंडा खड़ा गांव में कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आये 29 लोगों के सैंपल लिए गये.
लक्सर में जिन गांवों को सील किया गया है, वहां वे सभी लोग मुम्बई से वापस लौटे थे, जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इनको गांव के ही स्कूल में क्वारंटाइन किया गया था. लेकिन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें हरिद्वार में आइसोलेट किया गया है.