उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: कोरोना मरीज के संपर्क में आये 29 लोगों के लिए गये सैंपल - लक्सर में 29 लोगों के सैंपल लिए

लक्सर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आए 29 लोगों के सैंपल लिए.

laksar

By

Published : May 27, 2020, 7:10 PM IST

Updated : May 27, 2020, 9:22 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. लक्सर क्षेत्र के अलावलपुर, मुंडा खेड़ा कला, दरगाह पुर और दावकी गांव में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद प्रशासन ने इन सभी गांवों को सील कर दिया है. वहीं, आज मुंडा खड़ा गांव में कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आये 29 लोगों के सैंपल लिए गये.

29 लोगों के लिए गये सैंपल

लक्सर में जिन गांवों को सील किया गया है, वहां वे सभी लोग मुम्बई से वापस लौटे थे, जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इनको गांव के ही स्कूल में क्वारंटाइन किया गया था. लेकिन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें हरिद्वार में आइसोलेट किया गया है.

पढ़े: कोरोना का असर: कैंची धाम में इस बार नहीं लगेगा मेला, ये है मंदिर की महत्ता

डॉ जॉर्ज सैमुअल ने बताया कि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने लक्सर क्षेत्र के मुंडा खेड़ा कला गांव में कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए 29 लोगों के सैंपल लिए, जिनको टेस्ट के लिए लैब भेजा गया है.

Last Updated : May 27, 2020, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details