लक्सर: मिशन आयुष्मान भव को लेकर हरिद्वार ACMO ने आशा कार्यकत्रियों के साथ बुधवार 13 सितंबर को बैठक की. बैठक में हरिद्वार ACMO अनिल वर्मा और चिकित्सा प्रभारी नलिन आसवाल ने मिशन आयुष्मान भव के तहत आशा फैसिलिटेटर व आशा कार्यकत्रियों को क्षेत्र में बाढ़ के बाद पनप रही बीमारियों के बारे में बताया, ताकि वे लोगों को इस बारे में जागरूर कर सकें और क्षेत्र के लोग सावधानियां बरत कर इन बीमारियों से बच सकें.
दरअसल, बीते दिनों हरिद्वार जिले के लक्सर और खानपुर क्षेत्र में बाढ़ ने भयकर तबाही मचाई थी. बाढ़ आने के बाद इलाके में कई गंभीर बीमारियां देखने को मिल रही हैं, जिसमें सबसे ज्यादा इन दिनों डेंगू का प्रकोप है. लक्सर में डेंगू के मामले में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के साथ नगर पालिका और नगर पंचायत की टीमें भी घर-घर जाकर डेंगू के लार्वा को नष्ट करने का काम भी कर रही हैं.
पढ़ें-डेंगू के साथ नई आफत 'स्क्रब टायफस'! श्रीनगर में महिला की मौत, लीवर और किडनी पर पड़ता है इस बीमारी का असर