लक्सर:प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों को भर्ती किए जाने और अस्पतालों में आने वाले रोगियों के कोरोना टेस्ट में लापरवाही बरतने की शिकायत लगातार मिल रही थी. इसको लेकर एसडीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया. इस दौरान यहां भर्ती मरीजों की जांच की गई.
बता दें कि, एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी के आदेश पर लक्सर सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. अनिल वर्मा और डाॅ. जार्ज सैमुअल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर के बालावाली और गोवर्धनपुर मार्ग पर स्थित निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया. डाॅ. अनिल वर्मा ने बताया कि विभागीय अनुमति और कोविड वार्ड समेत अन्य सुविधाएं नहीं होने पर निजी अस्पताल कोरोना संक्रमित को भर्ती नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा कुछ अस्पतालों में बिना कोरोना जांच के ही बुखार, जुकाम, खांसी आदि के रोगियों को भर्ती करने की भी जानकारी मिली थी. निरीक्षण के दौरान अस्पतालों में मरीजों से बेड फुल थे. लेकिन जानकारी करने पर उन्हें भर्ती करने से पहले उनके कोविड टेस्ट नहीं होने की जानकारी सामने आई. अस्पताल संचालकों की ओर से जानकारी करने पर बताया गया कि कोरोना के लक्षण नहीं होने के कारण उनका टेस्ट नहीं किया गया है.