रुड़की: प्रदेश में डेंगू ने इस कदर अपना कहर बरपाया कि कई जिंदगियां मौत के आगोश में समा गईं. मामला रुड़की के पनियाला गांव का है, जहां शादी से 15 दिन पहले ही डेंगू की चपेट में आने से 23 वर्षीय लुकमान की मौत हो गई थी. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को पीड़ित परिवार के घर के साथ पूरे गांव का निरीक्षण किया. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के इस दौरे से झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकानें बंद करके रफूचक्कर हो गए.
बता दें कि रुड़की के पनियाला गांव निवासी लुकमान की 4 नवंबर को रामपुर निवासी एक लड़की से शादी होने वाली थी, जिसको लेकर पूरे परिवार में खुशियों का माहौल था. ऐसे में अचानक युवक की तबीयत खराब हो गई. परिजन युवक को पहले गांव के ही डॉक्टर के यहां इलाज करवाया, जहां दो दिन के उपचार के बाद भी युवक को आराम नहीं मिला तो युवक को रुड़की के अस्पताल में दिखाया गया. जहां से युवक को रुड़की से हायर सेंटर मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन, शनिवार को युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया.