लक्सर:मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने शनिवार को डेंगू के मद्देनजर सभी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की. जिसमें सभी कर्मियों को अलर्ट मोड पर रहने की हिदायत दी गई है, साथ ही सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर साफ सफाई रखने और लोगों को डेंगू के बारे में पूरी जानकारी देने को कहा गया है.
बता दें, बरसात का मौसम आ चुका है और अब डेंगू के फैलने की आशंकाएं भी बढ़ने लगी हैं. बीते वर्ष भी लक्सर में डेंगू के काफी मरीज सामने आए थे, जिस कारण स्वास्थ्य विभाग को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी थी, लेकिन इस बार स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही डेंगू से निपटने के लिए सभी पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. वहीं, बैठक के दौरान लक्सर सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
लक्सर में स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट पढ़े-चमोली: जोशीमठ में सेना का वाहन खाई में गिरा, दो जवान समेत एक पोर्टर घायल
बैठक के दौरान डॉ. अनिल वर्मा ने कहा कि लक्सर की लाखों की आबादी के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर है, जिसे सभी को बखूबी निभाना है, साथ ही कहा कि आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू के मद्देनजर कुछ गाइडलाइन भी जारी की गई है, जिनके अनुसार स्वास्थ्य कर्मियों को क्षेत्र में जाकर कार्य करना है.
पढ़े-भारतीय वायुसेना को मिली पांच अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की अंतिम खेप
वहींं, डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि लोगों को समझाया जाए कि कहीं भी पानी इकट्ठा ना होने दें, जैसे कूलर, टायर, गड्ढों आदि में, जिस जगह 100 ml पानी इकट्ठा हो जाता है वहां डेंगू का मच्छर पनपने कि ज्यादा संभावना होती है. वहीं, स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया गया कि सभी कर्मी लोगों को घर-घर जाकर कोविड-19 व डेंगू के पंफ्लेट बांटे और इन बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दें, जिससे क्षेत्र में लोग सुरक्षित रह सकें.