उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में डेंगू का प्रकोप, प्राइवेट अस्पतालों का रुख कर रहे मरीज, स्वास्थ्य विभाग का आंकड़ा थमा

स्वास्थ्य विभाग के पास लक्सर के निजी अस्पतालों के डेंगू मरीजों का डेटा नहीं है. यही कारण है कि लक्सर स्वास्थ्य विभाग 3 दर्जन डेंगू मरीजों की पुष्टि कर रहा है. जबकि प्राइवेट अस्पताल संचालकों का कहना है कि हर दिन डेंगू के मरीज पहुंच रहे हैं.

laksar dengue
लक्सर डेंगू

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 2, 2023, 3:46 PM IST

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप कम नहीं हो रहा है. क्षेत्र में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आए दिन डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. निजी अस्पतालों में डेंगू पीड़ित उपचार के लिए पहुंच रहे हैं. जिसका आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग के पास समय से नहीं पहुंच रहा है. यही कारण है कि स्वास्थ्य महकमा केवल तीन दर्जन मरीजों में डेंगू होने की पुष्टि की बात कह रहा है.

लक्सर में हर साल मॉनसून सीजन के बाद डेंगू के मरीज सामने आते हैं. इस साल भी डेंगू के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. इस मॉनसून सीजन ने लक्सर में काफी आफत बरसाई. बाढ़ जैसे हालातों से निपटने के बाद लक्सर वासी अब बाढ़ के बढ़ रही गंदगी और बीमारियों से लड़ रहे हैं. इसके अलावा अब डेंगू ने भी लक्सर वासियों की मुसीबत कई गुना बढ़ा दी है. डेंगू पीड़ित उपचार के लिए निजी अस्पताल भी पहुंच रहे हैं, जिसका आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग के पास समय से नहीं पहुंच पा रहा है.

सरकारी आंकड़े: लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. नलिंद असवाल का कहना है कि अभी तक क्षेत्र में तीन दर्जन लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए आने वाले सभी संदिग्ध मरीजों का ब्लड सैंपल लेकर जांच की जा रही है. लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 6 बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया है. इसके अलावा डोर टू डोर सर्वे कराकर बुखार पीड़ितों को चिन्हित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःडेंगू के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य सचिव ने जताई चिंता, रजिस्टर मेंटेन न होने पर अधिकारियों को लगाई फटकार

प्राइवेट डॉक्टर बोले: उधर निजी चिकित्सकों के अनुसार बुखार के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जांच करने पर डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि आबादी क्षेत्र के इर्द-गिर्द पानी जमा होने के कारण मच्छरों की तादाद लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अमला इस मामले पर लापरवाह बना हुआ है. कीटनाशक का छिड़काव ना होने के कारण डेंगू व संक्रमित रोग फैल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details