हरिद्वार: कोरोना काल में हरिद्वार महाकुंभ का आयोजन कराना पुलिस और प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. कुंभ मेले में कोरोना गाइडलाइनों का पालन करना काफी मुश्किल भरा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने कुंभ मेले से पहले हरिद्वार जिले में सभी हेल्थ वर्करों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया है.
बता दें कि पहले चरण में केंद्र ने हरिद्वार को 18050 वैक्सीन दी है. जिसके तहत कल (16 जनवरी) से शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान में हरिद्वार जिले में चार स्थानों पर कोरोना कि वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसमें हरिद्वार में ऋषि कुल आयुर्वेदिक कॉलेज, दूसरा स्थान पीएससी रोशनाबाद, तीसरी और चौथा स्थान रुड़की व नारसन के सिविल हॉस्पिटल है.
पढ़ें-रुड़की: हादसे को न्योता दे रहा गंगनहर पर बना पुल, कुंभ तैयारियों की खुली पोल
हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी शंभूनाथ झा ने बताया कि कल हरिद्वार जिले में चार स्थानों पर वैक्सीन लगाई जाएंगी. जिसमें सबसे पहले प्राथमिकता हॉस्पिटलों में कार्य कर रहे स्वीपर और फ्रंटलाइन वर्कर्स है. जिसकी तैयारी हो चुकी है. उसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी इसमें जोड़ रखा है. कल पूरे जिले में 400 वैक्सीन लगाई जाएंगी.
साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी झा ने बताया कि हरिद्वार कुंभ शुरू होने से पहले सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए 20 हजार अतिरिक्त वैक्सीन की मांग की गई है. उम्मीद है कि कुंभ से पहले उन्हें ये वैक्सीन मिल जाएगी.