हरिद्वार:कुंभ के तीसरे शाही स्नान के बाद कोरोना की रफ्तार बढ़ी है. कोरोना की रफ्तार बढ़ने पर अब स्वाथ्य विभाग नींद से जागा है. स्वास्थ्य विभाग ने अखाड़ा और आश्रमों में जाकर साधु संतों के सैंपल लेने की कवायद शुरू की है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को जूना अखाड़ा सहित कई आश्रमों में संतों के कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं.
शुक्रवार को श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े में जांच शिविर लगाकर कोरोना की जांच हेतु सैंपलिंग की गई. इस दौरान अखाड़ा के कई बड़े पदाधिकारियों के साथ-साथ साधु संतों के सैंपल लिए गए. बता दें, मेला स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टरों की टीम भेजी गई थी.