हरिद्वार: जिला स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम ने दुकानों पर खुलेआम बिकने वाले ऐसे तंबाकू उत्पादों के खिलाफ अभियान शुरू किया है, जिनपर वैधानिक चेतावनी नहीं अंकित है. साथ ही दुकानों पर तंबाकू उत्पाद के स्टीकर चस्पा कर लोगों को इन उत्पादों के प्रति आकर्षित करने वालों के खिलाफ चालान की वृहद स्तर पर कार्रवाई की जा रही है. वैसे तो यह दुकानें काफी समय से इसी तरह तंबाकू उत्पाद बेचती आई हैं, लेकिन चुनाव के दौरान विभाग इस ओर कुछ ज्यादा ही सख्ती दिखा रहा है.
सरकार द्वारा तंबाकू के प्रचार प्रसार पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है, बावजूद इसके पान आदि की दुकानों पर न केवल इसकी धड़ल्ले से बिक्री हो रही है, बल्कि दुकानों पर इसके पोस्टर आदि लगाकर लोगों को इस ओर आकर्षित भी किया जा रहा है. जिले की ऐसी तमाम दुकानों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग के एनटीसीपी अर्थात नेशनल टोबैको कंट्रोल प्रोग्राम के तहत शनिवार को टीम ने कई इलाके में कार्रवाई की. इस कारवाई के दौरान टीम ने दुकानों पर अवैध रूप से बिक रहे तंबाकू उत्पादों को सील करने के साथ चालान की कार्रवाई भी की.
पढ़ें-7 लाख रुपए की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, यूपी से उत्तराखंड में खपाने की थी तैयारी