लक्सर: सरकार के एक साल बेमिसाल कार्यक्रम में बहुउद्देशीय शिविर व स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा. जिसका फायदा लोगों को मिलेगा. वहीं प्रशासन के अधिकारी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने के लिए जोर-शोर से लगे हुए हैं.
लक्सर में 'एक साल बेमिसाल' कार्यक्रम में लगेगा स्वास्थ्य शिविर, तैयारियों में जुटा प्रशासन - स्वास्थ्य शिविर
हरिद्वार प्रशासन सरकार के एक साल बेमिसाल कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा है. कार्यक्रम में बहुउद्देशीय शिविर व स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा, जिसका फायदा लोगों को मिलेगा. उपजिलाधिकारी गोपाल बिनवाल ने बताया कि कार्यक्रम के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है.
बता दें सरकार के 1 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत लक्सर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में लक्सर खानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिरकत करेंगे. शिविर में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित की जाएंगी. साथ ही दिव्यांगों को विकलांग प्रमाण पत्र बांटे जाएंगे. उपजिलाधिकारी गोपाल बिनवाल ने बताया कि सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक साल नई मिसाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम के तहत तहसील क्षेत्र के खानपुर व लक्सर विकास खंडों में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लक्सर विधानसभा क्षेत्र में 28 मार्च को लक्सर विकासखंड का कार्यक्रम युवराज पैलेस में किया जाएगा.
पढ़ें-केदारनाथ यात्रा में बाहरी प्रदेश की संस्थाओं को कार्य देने पर MLA ने जताया विरोध, उठाये सवाल
खानपुर विकासखंड के लिए 27 मार्च को चंदन पैलेस में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस दौरान बहुउद्देशीय शिविर व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिव्यांगों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में संबंधित विधायक मौजूद रहेंगे. इसके अलावा उप जिलाधिकारी लक्सर, कोषाधिकारी लक्सर व संबंधित खंड विकास अधिकारी व संबंधित विधायकों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सरकार के 1 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत तहसील प्रशासन पूरे जोर-शोर से लग गया है. उप जिलाधिकारी ने अधीनस्थ कर्मचारियों को तैयारियों को लेकर निर्देश दे दिए हैं.