उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य परीक्षण और करोना की जांच

लक्सर के हिरना खेड़ी गांव में ग्रामीणों की सूचना पर उप जिलाधिकारी ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. साथ ही कोरोना की जांच व गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया.

Laksar Corona News
Laksar Corona News

By

Published : May 16, 2021, 10:39 PM IST

लक्सर: तहसील लक्सर क्षेत्र के हिरना खेड़ी गांव में ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी लक्सर को सूचना दी गई कि गांव में बहुत से लोग बुखार-खांसी आदि बीमारी से पीड़ित हैं, जिस कारण गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा जाना आवश्यक है. ग्रामीणों की सूचना पर उप जिलाधिकारी लक्सर शैलेंद्र सिंह नेगी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी लक्सर को ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु टीम भेजने तथा कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार सैंपल टेस्ट लेने हेतु निर्देशित किया गया.

बॉर्डर पर पुलिस का चेकिंग अभियान.

इसके साथ ही सहायक विकास अधिकारी पंचायत लक्सर को संबंधित गांव में सैनिटाइजेशन कराने और क्षेत्रीय लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को संबंधित टीमों के साथ कार्रवाई करने के लिए एसडीएम द्वारा निर्देशित किया गया. जिसके अनुपालन में सभी टीमों ने रविवार को हिरना खेड़ी गांव में संयुक्त रूप से स्वास्थ्य परीक्षण, सैंपलिंग, सैनिटाइजेशन और दवा वितरण का कार्य किया गया.

गांव में लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण.

बालावाली बॉर्डर पर चल रहा चेकिंग अभियान और जांच अभियान

खानपुर थाना क्षेत्र की चेक पोस्ट चौकी बालावली बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चल रहा है. जिसमें यूपी से उत्तराखंड में प्रवेश कर रहे लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. साथ ही पुलिस लोगों की परमिशन और पास भी चेक कर रही है.

पढ़ें- मददगार साबित हो रहा उत्तराखंड पुलिस का 'मिशन हौसला', ये कहानियां बयां कर रहीं हकीकत

बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई

बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ चेकिंग की जा रही है. वहीं, बिना वजह बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करते हुए चालान काट रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details