उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

झूठी शिकायत करने पर HC ने शिकायतकर्ता पर लगाया ₹10 हजार का जुर्माना

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने झूठी शिकायत करने पर हरिद्वार के कपिल कुमार पर 10 हजार का जुर्माना लगाया. हाईकोर्ट ने हरिद्वार डीएम को कपिल कुमार से जुर्माने की राशि वसूलने के आदेश दिए हैं.

LAKSAR
लक्सर

By

Published : Sep 16, 2021, 9:03 PM IST

लक्सर/नैनीतालः हरिद्वार के लक्सर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत दरगाहपुर में शिकायतकर्ता कपिल कुमार द्वारा विकास कार्यों में अनियमितताओं की झूठी शिकायत करने पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने शिकायतकर्ता पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. मामले में हाईकोर्ट ने हरिद्वार डीएम को शिकायतकर्ता से जुर्माने की राशि वसूलने के आदेश दिए हैं. साथ ही कहा है कि जुर्माना राशि जमा न करने पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

ये है मामलाःशिकायतकर्ता कपिल कुमार द्वारा ग्राम पंचायत दरगाहपुर में हो रहे विकास कार्यों में अनियमितता बरतने की डीएम, एसडीएम को कई बार शिकायत की गई थी. कपिल कुमार द्वारा कई बार शिकायत करने पर संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों ने मौके पर जांच की. जांच के दौरान कपिल कुमार की शिकायत झूठी पाई गई. इसके बाद कपिल कुमार ने उत्तराखंड हाईकोर्ट में रिट डाली. जिसको हाईकोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में खारिज कर दिया. वहीं. शिकायतकर्ता कपिल कुमार ने 4 फरवरी को दोबारा से रिट अपील की, जिसमें हाईकोर्ट द्वारा हरिद्वार जिलाधिकारी को जांच के आदेश दिए.

DM ने किया जांच टीम का गठनः हरिद्वार डीएम ने मामले में जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश त्रिपाठी के नेतृत्व में जांच टीम का गठन कर जांच का जिम्मा सौंपा. वहीं, जांच अधिकारी ने पाया कि शिकायतकर्ता अनावश्यक रूप से शिकायत कर रहा है. इसके अलावा शिकायकर्ता के पास कोई गबन या भ्रष्टाचार के सबूत नहीं हैं. डीएम ने जांच रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश की.

ये भी पढ़ेंः HC में रोडवेज कर्मचारी यूनियन की याचिका पर सुनवाई, याचिकाकर्ता को शपथपत्र पेश करने के निर्देश

हाईकोर्ट ने लगाया जुर्मानाः हाईकोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए माना कि शिकायतकर्ता कपिल कुमार द्वारा कई बार बिना सबूत के शिकायत की गई हैं. इससे विकास कार्यों में भी रुकावट आई है. हाईकोर्ट ने उक्त मामले पर शिकायतकर्ता कपिल कुमार पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. साथ ही हरिद्वार डीएम को आदेश दिया कि कपिल कुमार से जुर्माने की राशि वसूला जाए अन्यथा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details