उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाकुंभ: हठयोगी संन्यासियों की तपस्या देख आप भी हो जाएंगे नतमस्तक - हरिद्वार महाकुंभ समाचार

सनातन धर्म में साधु-संत हठयोग से अपनी तपस्या करते हैं. इच्छा पूरी नहीं होने तक वो अपने हठयोग से पीछे नहीं हटते. ऐसे ही साधु-संत कुंभ नगरी हरिद्वार में भी देखने को मिल रहे हैं. कई साधु अपने हठयोग के कारण कुंभनगरी में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

haridwar
हरिद्वार

By

Published : Apr 12, 2021, 8:30 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 8:54 PM IST

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों कुंभ मेले में भक्ति के अनेकों रंग दिख रहे हैं. देशभर से आए श्रद्धालुओं और अखाड़ों के साधु-संतों ने कुंभनगरी हरिद्वार में डेरा जमाया हुआ है. भक्ति के इस रंग में कई अद्भुत कर देने वाले नजारे भी देखने को मिल रहे हैं और संतों की ऐसी कहानियां भी, जो आश्चर्यचकित कर रही हैं. इसी बीच कई साधु अपने हठयोग के कारण आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. श्रद्धालु इन साधुओं के दर्शन कर पुण्य कमा रहे हैं.

कठिन तपस्या से भी विचलित नहीं होते हठयोगी

सनातन धर्म में साधु-संत हठयोग के जरिए अपनी तपस्या करते हैं. जबतक उनकी इच्छा की पूर्ति नहीं होती वो अपने हठयोग से पीछे नहीं हटते. ऐसे ही साधु-संत कुंभ नगरी हरिद्वार में भी देखने को मिल रहे हैं.

साढ़े 4 साल से अपना एक हाथ खड़ा रखने वाले आनंद अखाड़े के हठयोगी दिवाकर भारती बताते हैं कि यह हठयोग नहीं है, सत्य योग है. ये सनातन धर्म में सच्चा त्याग है, इस तपस्या को करने का हमारा उद्देश्य है कि हम सभी बंधनों से मुक्त हो जाएं.

ये भी पढ़ेंः जूना अखाड़े और उसके सहयोगियों ने हरकी पैड़ी पर किया शाही स्नान

डॉक्टरी की पढ़ाई कर चुके दिवाकर भारती को संन्यास लिए 11 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है और वो साढ़े 4 साल से हठयोग कर रहे हैं. उनका कहना है कि उनके परिवार में भाई-बहन और मां बाप हैं, उनके आगे बड़ा करियर था मगर उनका रुझान संन्यास की तरफ था. इस कारण वो संन्यासी बन गये.

ऐसे ही आह्वान अखाड़े के हठयोगी महेश्वरी गिरी भी है. जग कल्याण के लिए हठयोग कर रहे महेश्वरी को संन्यास धारण किए 29 साल से ऊपर हो गए हैं. इस हठयोग को करने का उनका उद्देश्य मुक्ति को प्राप्त करना है. वो बताते हैं कि उन्होंने संन्यास जीवन में 12 साल तपस्या की है.

धर्मनगरी हरिद्वार महाकुंभ में हठयोगी संत श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने हैं. बड़ी संख्या में श्रद्धालु इनके दर्शन कर रहे हैं. इन हठयोगी साधुओं की तपस्या बेहद कठिन है लेकिन बावजूद उसके इन साधुओं को कठिनाइयों की फिक्र नहीं है. ये साधु तो अपनी प्रभु की भक्ति में लीन हैं.

Last Updated : Apr 13, 2021, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details