उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत ने लंढौरा में निकाली भैंसा-बुग्गी यात्रा, सरकार पर बोला हमला - Buffalo-Buggy yatra in Roorkee

हरीश रावत ने आज लंढौर में भैंसा-बुग्गी यात्रा निकाली.

Harish Rawats Buffalo-Buggy  yatra in Landour
हरीश रावत ने लंढौरा में निकाली भैंसा-बुग्गी यात्रा

By

Published : Mar 17, 2021, 9:18 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 9:37 PM IST

रुड़की/लक्सर:उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लंढौरा में भैसा-बुग्गी पर सवार होकर किसान संघर्ष यात्रा निकाली. इस दौरान हरीश रावत ने सरकार पर जमकर हमला भी बोला. दरअसल, बढ़ती महंगाई और कृषि कानूनों के विरोध में ये यात्रा निकाली गई है. इस मौके पर हरीश रावत ने कहा भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है. उन्होंने कहा भाजपा ने मुख्यमंत्री बदलकर ये साफ कर दिया है कि सरकार पूरी तरह से नाकाम है.

रुड़की के लंढौरा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान हरीश रावत ने भैंसा- बुग्गी पर सवार होकर किसान संघर्ष यात्रा भी निकाली. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता. भाजपा की नाकामियों के चलते आज सभी वर्ग के लोग बेहद परेशान हैं.

हरीश रावत ने लंढौरा में निकाली भैंसा-बुग्गी यात्रा

पढ़ें-क्या काशी, मथुरा और कुतुब मीनार परिसर विवाद पर सुनवाई संभव है ?

जहां एक तरफ महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है, वहीं, किसान को उसके गन्ने का भुगतान नहीं मिल पा रहा है. चारों तरफ लोग बेहद परेशान हैं. उन्होंने कहा अब उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने का समय आ गया है.

हरीश रावत ने लंढौरा में निकाली भैंसा-बुग्गी यात्रा

पढ़ें-पुण्यतिथि विशेष: ऐसा दिग्गज नेता जिसका अमिताभ बच्चन ने करियर किया खत्म

हरीश रावत ने डबल इंजन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की हांडी बीच चौराहे पर फूटी है. भाजपा ने चार साल बाद मुख्यमंत्री बदलकर ये साबित कर दिया कि सरकार हर मोर्चे पर फेल है. उन्होंने कहा जनता के चार साल बर्बाद करने पर भाजपा को जनता से माफी मांगनी चाहिए.

लक्सर में निकाली जनाक्रोश रैली

लक्सर में निकाली जनाक्रोश रैली

लक्सर हरीश रावत के नेतृत्व में लगातार बढ़ती मंहगाई बेरोजगारी व किसानो की समस्या ओ को लेकर जन आक्रोश रैली लक्सर के बालावाली तिराहे पर की गई, जिसमें सैकड़ों की सख्या में लोग पहुंचे. वहीं, इस मौके हरदा ने जन आक्रोश रैली में जनसभा को संबोधित की किया.

Last Updated : Mar 17, 2021, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details