रुड़की/लक्सर:उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लंढौरा में भैसा-बुग्गी पर सवार होकर किसान संघर्ष यात्रा निकाली. इस दौरान हरीश रावत ने सरकार पर जमकर हमला भी बोला. दरअसल, बढ़ती महंगाई और कृषि कानूनों के विरोध में ये यात्रा निकाली गई है. इस मौके पर हरीश रावत ने कहा भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है. उन्होंने कहा भाजपा ने मुख्यमंत्री बदलकर ये साफ कर दिया है कि सरकार पूरी तरह से नाकाम है.
रुड़की के लंढौरा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान हरीश रावत ने भैंसा- बुग्गी पर सवार होकर किसान संघर्ष यात्रा भी निकाली. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता. भाजपा की नाकामियों के चलते आज सभी वर्ग के लोग बेहद परेशान हैं.
पढ़ें-क्या काशी, मथुरा और कुतुब मीनार परिसर विवाद पर सुनवाई संभव है ?
जहां एक तरफ महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है, वहीं, किसान को उसके गन्ने का भुगतान नहीं मिल पा रहा है. चारों तरफ लोग बेहद परेशान हैं. उन्होंने कहा अब उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने का समय आ गया है.