हरिद्वार: कांग्रेस हाईकमान से संतुष्टि मिलने के बाद शनिवार को हरीश रावत दिल्ली से हरिद्वार पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान दोनों ने हरिद्वार हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूचा-अर्चना की.
इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने सभी को आदेशित किया है कि सभी लोग साथ मिलकर काम करेंगे और उत्तराखंड में कांग्रेस को विजयी बनाएंगे. हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन कर उन्होंने यही प्रार्थना की है कि मां गंगा सभी का कल्याण करें और देश में फैल रहे आपसी भेदभाव को मिटाएं.
हरीश रावत ने हरकी पैड़ी पर की मां गंगा की पूचा-अर्चना पढ़ें-खुली कार में ढोल बजाते उत्तराखंड लौटे हरीश रावत, CM फेस पर बोले- दुल्हन वही जो पिया मन भाए
साथ ही उन्होंने कहां के आलाकमान ने यह आदेशित किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ा गया है. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग सत्ता में आने की घोषणा करते हैं, वह अहंकारी हैं. कांग्रेस अहंकारी नहीं है. वह केवल गंगा मां से प्रार्थना करते हैं कि मां गंगा उनको इतनी सीटें प्रदान करें कि उनकी सरकार 5 वर्ष तक निर्विघ्न चलती रहे.
वहीं, इस मौके पर गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान के बुलावे पर उत्तराखंड के सभी वरिष्ठ नेता दिल्ली गए थे, जहां कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने उन सभी को यह आदेश दिया है कि सभी लोग हरीश रावत के नेतृत्व में आगामी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे और सभी उनको पूर्ण सहयोग देंगे.
पढ़ें-रुठे हरक को सीएम धामी ने मनाया, कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए 25 करोड़ रुपए अवमुक्त
उन्होंने बताया कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की एक टीम का गठन किया गया है जो आगामी विधानसभा चुनाव कार्य संचालन करेगी और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार लाने के लिए कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने यह भी आशा व्यक्त की है कि अगर सभी लोग साथ मिलकर कार्य करेंगे तो उत्तराखंड में कांग्रेसी सरकार बनना तय है.