हरिद्वार: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने 6 अगस्त को सीएम आवास के बाहर उपवास पर बैठने का ऐलान किया है. हरीश रावत ने ये ऐलान हरिद्वार पंचायत चुनाव एक बार फिर पीछे हटने की संभावनाओं के चलते किया है. हरीश रावत ने कहा आरक्षण की आड़ में राज्य सरकार लगातार पंचायत चुनाव को टाल रही है.
दरअसल,आज हरीश रावत हरिद्वार में आयोजित कांग्रेस नेता अमरीश कुमार के पुण्यतिथि पर टाउन हॉल पहुंचे थे. जहां उन्होंने सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा भाजपा लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है. उन्होंने कहा हरिद्वार में जिला पंचायत के चुनाव पिछले काफी समय से लटकाये जा रहे हैं. कोई ना कोई बहाना बनाकर पंचायत चुनाव को सरकार लटकाना चाहती है.