देहरादून/हल्द्वानी: सीबीआई ने स्टिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि हरीश रावत ने अब तक इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन हरीश रावत का दर्द सोशल मीडिया पर दिख रहा है. वहीं, कांग्रेस के नेताओं के बयानों से साफ लग रहा है कि पार्टी उनके साथ खड़ी है.
सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के अलावा मौजूदा उत्तराखंड सरकार में मंत्री हरक सिंह रावत और उमेश कुमार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है. हरीश रावत ने कहा है कि मुझे लोगों की सद्भावना पर भरोसा है. इस स्थिति से और मजबूत होकर निकलूंगा. साथ ही कहा इन सभी चीजों से निकलकर राज्य की सेवा करूंगा. हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा कि एक छोटे से गेस्ट हाउस में थोड़े से स्टाफ और सीमित सुरक्षा के साथ रहता हूं.