रुड़की: 2022 के चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार के रूड़की तहसील क्षेत्र के खानपुर विधानसभा में अपनी ताल ठोक दी है. आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हरीश रावत रुड़की के ढंडेरा फाटक पहुंचे. जहां वे बैलगाड़ी पर सवार होकर लंढौरा तक गये. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
इस दौरान हरीश रावत ने सीबीएससी बोर्ड में उत्तराखंड में 6 वीं रैंक और हरिद्वार टॉप करने वाली मेधावी छात्रा को भी सम्मानित किया. इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि आज का दिन बहुत ही सौभाग्यशाली है. उन्होंने कहा वह किसी की बुराई या भलाई नहीं करना चाहते, वे बस उत्तराखंड की जनता के बारे में सोचते हैं. उन्होंने कहा प्रदेश कभी धर्म, मन्दिर, मस्जिद के नाम पर छला जाता रहा है. कारोबार के नाम पर आज युवा डिग्रियां हाथों में लेकर घूम रहे हैं. इसलिए अब यहां की जनता को होशियार होना पड़ेगा.
पढ़ें-ग्रामीणों ने खटखटाया विधायक का दरवाजा, युवती की सकुशल बरामदगी की मांग