रुड़की: उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं के जिस तरह से पेपर लीक हो रहे हैं, उसने सरकार को सवालों को घेरे में खड़ा कर दिया है. वहीं इस मौके को कांग्रेस भी भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. यही कारण है कि कांग्रेस के बडे़ नेता हर मंच से सरकार को पेपर लीक मामले में घेरने में लगे हुए हैं. मंगलवार 7 फरवरी को भगवानपुर पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने धामी सरकार को पेपर लीक मामले पर लपेटा.
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा मंगलवार को हरिद्वार जिले के भगवानपुर में कांग्रेस कांग्रेस विधायक ममता राकेश के पति और पूर्व विधायक दिवंगत सुरेंद्र राकेश की आठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दिवंगत सुरेंद्र राकेश के परिजनों के बात भी की. वहीं, पेपर लीक को लेकर पूछ गए सवाल पर उन्होंने बीजेपी सरकार को जमकर घेरा.
पढ़ें-Ritu Khanduri on Scam: 'घोटालों से लग सकते हैं छोटे दाग, लेकिन सरकार की नियत साफ'
हरीश रावत ने कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं पेपर लीक हो रहे हैं, वो गंभीर मुद्दा है. बीजेपी को इस पर मंथन करना चाहिए. पेपर लीक ने अभीतक जिन लोगों को पकड़ा गया है, वो तो सिर्फ छोटी मछली हैं. जिनको फ्रंट पर रखा गया है. इस खेल में बीजेपी के बड़े सफेदपोश नेता शामिल हैं.