उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Paper Leak Case: हरीश रावत ने धामी सरकार को घेरा, बोले- बीजेपी इस मामले में करे मंथन

उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक का मामला बीजेपी के लिए गले की फांस बन गया है. सरकार, शासन-प्रशासन और पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं. ऐसे में हरीश रावत ने सरकार पर निशाना साधा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 7, 2023, 9:57 PM IST

रुड़की: उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं के जिस तरह से पेपर लीक हो रहे हैं, उसने सरकार को सवालों को घेरे में खड़ा कर दिया है. वहीं इस मौके को कांग्रेस भी भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. यही कारण है कि कांग्रेस के बडे़ नेता हर मंच से सरकार को पेपर लीक मामले में घेरने में लगे हुए हैं. मंगलवार 7 फरवरी को भगवानपुर पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने धामी सरकार को पेपर लीक मामले पर लपेटा.

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा मंगलवार को हरिद्वार जिले के भगवानपुर में कांग्रेस कांग्रेस विधायक ममता राकेश के पति और पूर्व विधायक दिवंगत सुरेंद्र राकेश की आठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दिवंगत सुरेंद्र राकेश के परिजनों के बात भी की. वहीं, पेपर लीक को लेकर पूछ गए सवाल पर उन्होंने बीजेपी सरकार को जमकर घेरा.
पढ़ें-Ritu Khanduri on Scam: 'घोटालों से लग सकते हैं छोटे दाग, लेकिन सरकार की नियत साफ'

हरीश रावत ने कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं पेपर लीक हो रहे हैं, वो गंभीर मुद्दा है. बीजेपी को इस पर मंथन करना चाहिए. पेपर लीक ने अभीतक जिन लोगों को पकड़ा गया है, वो तो सिर्फ छोटी मछली हैं. जिनको फ्रंट पर रखा गया है. इस खेल में बीजेपी के बड़े सफेदपोश नेता शामिल हैं.

हरीश रावत ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने पेपर लीक को कमाई का मुद्दा बना लिया है. अब पब्लिक सर्विस कमीशन की सभी परीक्षाएं संदेह के घेरे में आ गई हैं. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस समय प्रदेश में चाहे कोई भी प्रकरण हो अंकिता भंडारी केस की बात की जाए या फिर यूकेएसएसएससी की, सभी मामलों में बीजेपी कार्यकर्ताओं के नाम आ रहे हैं. खनन माफिया भी पूरी तरह हावी हैं, नदियों में पोकलैंड और जेसीबी से खनन हो रहा है.
पढ़ें-Harak Singh on CM Dhami: हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री धामी पर साधा निशाना, लगाए कई आरोप

देहरादून में कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस, सरकार और बिजनेसमैन गौतम अडानी के खिलाफ सड़कों पर उतर गई है. मंगलवार सात फरवरी को कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने धर्मपुर में एलआईसी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया है.

प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप है कि मोदी सरकार ने एलआईसी, एसबीआई और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से जबरदस्ती अडानी समूह में निवेश करवाया. कांग्रेस ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में गौतम अडानी पर जो आरोप लगे हैं, उसकी जांच कराने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details