उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर हरदा ने सरकार पर साधा निशाना, अब 18 अगस्त को CM आवास पर करेंगे उपवास - हरिद्वार पंचायत चुनाव

हरिद्वार में होने वाले पंचायती चुनाव को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए परिसीमन और आरक्षण पर बोलते हुए हरीश रावत ने कहा कि गिरोह बद्ध तरीके से हरिद्वार के जिला पंचायत चुनावों में आरक्षण और परिसीमन किया गया है ताकि जो मजबूत नेता है, उसको चुनाव नहीं लड़ने दिया जाए. वहीं, एक बार फिर हरदा ने अपने उपवास कार्यक्रम को बदला है. ऐसे में वह अब 18 अगस्त को सीएम आवास पर उपवास करेंगे

Harish rawat
हरीश रावत

By

Published : Aug 6, 2022, 7:34 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 1:44 PM IST

हरिद्वार: जिला पंचायत चुनाव को लेकर हरीश रावत ने धामी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. हरीश रावत ने आरक्षण और परिसीमन पर बोलते हुए कहा है कि यह सब एक गिरोह बद्ध तरीके से चुनिंदा लोगों को बचाने और मजबूत नेताओं को चुनाव लड़ने से वंचित करने के लिए किया गया है. साथ ही उन्होंने सीबीआई , ईडी और चुनाव आयोग जैसे संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए भाजपा के खिलाफ सत्याग्रह लगातार चलाने की बात भी कही. साथ उन्होंने बताया कि महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस द्वारा शुरू किया गया हल्ला बोल लगातार जारी रहेगा. जिसके लिए आगामी 16 अगस्त को हरिद्वार स्थित सिडकुल में मार्च करेंगे.

बता दें कि शनिवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने हरिद्वार प्रेस क्लब में हुई प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा देश के संविधान के अंतर्गत विशेष ताकत रखने वाली संस्थाओं जिसमें सीबीआई ईडी और चुनाव आयोग जैसी संस्थाएं शामिल है. जिनका भाजपा सरकार द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है. हरीश रावत ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस अपना सत्याग्रह लगातार जारी रखेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि आज महंगाई और बेरोजगारी ने हर आम नागरिक की कमर तोड़ कर रख दी है.

पढ़ें-कैबिनेट विस्तार की संभावनाओं के बीच अमित शाह से मिले CM धामी, रेल मंत्री से भी मिली 'सौगात'

हरीश रावत ने कहा कि आज महंगाई अपने चरम पर है. वहीं, बेरोजगारी रोज नया रिकॉर्ड बना रही है. ऐसे में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने हल्ला बोल शुरू कर दिया है. हरिद्वार में होने वाले पंचायती चुनाव को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए परिसीमन और आरक्षण पर बोलते हुए हरीश रावत ने कहा कि गिरोह बद्ध तरीके से हरिद्वार के जिला पंचायत चुनावों में आरक्षण और परिसीमन किया गया है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग चुनाव लड़ सकें. जो मजबूत नेता है, उसको चुनाव नहीं लड़ने दिया जाए. इसलिये एक गिरोह ने यह सब करवाया है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किए गए इस कार्य से हरिद्वार का पंचायती लोकतंत्र खतरे में है. 7 तारीख को मुख्यमंत्री आवास पर उपवास के संबंध में बताते हुए उन्होंने कहा कि क्योंकि मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे पर हैं, इसलिए अब वह अपना उपवास 7 अगस्त के स्थान पर आगामी 18 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास पर करेंगे. वहीं, आगामी 16 अगस्त को हरिद्वार में स्थित सिडकुल में बेरोजगारी के खिलाफ मार्च करेंगे.

Last Updated : Aug 16, 2022, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details