हरिद्वार: जिला पंचायत चुनाव को लेकर हरीश रावत ने धामी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. हरीश रावत ने आरक्षण और परिसीमन पर बोलते हुए कहा है कि यह सब एक गिरोह बद्ध तरीके से चुनिंदा लोगों को बचाने और मजबूत नेताओं को चुनाव लड़ने से वंचित करने के लिए किया गया है. साथ ही उन्होंने सीबीआई , ईडी और चुनाव आयोग जैसे संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए भाजपा के खिलाफ सत्याग्रह लगातार चलाने की बात भी कही. साथ उन्होंने बताया कि महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस द्वारा शुरू किया गया हल्ला बोल लगातार जारी रहेगा. जिसके लिए आगामी 16 अगस्त को हरिद्वार स्थित सिडकुल में मार्च करेंगे.
बता दें कि शनिवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने हरिद्वार प्रेस क्लब में हुई प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा देश के संविधान के अंतर्गत विशेष ताकत रखने वाली संस्थाओं जिसमें सीबीआई ईडी और चुनाव आयोग जैसी संस्थाएं शामिल है. जिनका भाजपा सरकार द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है. हरीश रावत ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस अपना सत्याग्रह लगातार जारी रखेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि आज महंगाई और बेरोजगारी ने हर आम नागरिक की कमर तोड़ कर रख दी है.