उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत बोले- प्रधानमंत्री ने पूजा नहीं अहंकार का प्रदर्शन किया - Prime Minister Narendra Modi tour to Kedarnath

आज कांग्रेस और भाजपा दोनों ही भगवान भोलेनाथ की शरण में हैं. इस दौरान हरीश रावत ने पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर तंज कसा है. उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि शिव पूजा को अहंकार का प्रदर्शन बताया है.

Harish Rawat
हरीश रावत

By

Published : Nov 5, 2021, 1:25 PM IST

Updated : Nov 5, 2021, 3:42 PM IST

हरिद्वार:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)आजकेदारनाथ मंदिरके दर्शन करने पहुंचे थे, वहां पीएम ने शंकराचार्य के समाधि स्थल का लोकार्पण भी किया. इसी दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार के तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया. यही नहीं, कांग्रेसियों ने सभी जिलों में भगवान शंकर का अभिषेक किया और ये सब प्रधानमंत्री के केदारनाथ दौरे को लेकर किया गया था.

भगवान शिव का अभिषेक करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भगवान शंकर की ससुराल दक्षेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और महादेव का जलाभिषेक किया. इसके बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी महाराज और अन्य पदाधिकारियों का सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया.

प्रधानमंत्री ने पूजा नहीं अहंकार का किया प्रदर्शन.

भाजपा को तड़ीपार करेंगे लोग:इस मौके पर हरीश रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा को अहंकार का प्रदर्शन बताया है और कहा कि उसका प्रसारण किया जा रहा है जो केदारनाथ की मर्यादा के विपरीत गए, शिव के पास तो भक्त जाता है. उन्होंने कहा कि हम भी मुख्यमंत्री रहे लेकिन हमने कभी मर्यादा के विरुद्ध कोई कार्य नहीं किया. पूर्व सीएम ने कहा कि इस समय जनता महंगाई, बेरोजगारी और ठप पड़े विकास की तरफ देख रही है. भाजपा लाख शीर्षासन कर ले लेकिन अब लोग बहकावे में नहीं आने वाले. अब लोगों के गले-गले तक आ गई है. लोग उस दिन की प्रतीक्षा कर रहे हैं जब भाजपा को तड़ीपार कर सकें.

पढ़ें:कांग्रेस का शिवालयों में जलाभिषेक अभियान शुरू, हरदा महंगाई के विरोध में रखेंगे मौन व्रत

BJP की सद्बुद्धि के लिए पूजा:हरीश रावत ने कहा कि आज सभी कांग्रेसजन मंदिर में पूजा बीजेपी की सद्बुद्धि के लिए कर रहे हैं. हमारे तो हर देवालय में त्र्यंबकेश्वर विराजमान हैं, हर जगह ज्योतिर्लिंग है. हम तो इन्हीं को अपना सब कुछ मानते हैं. आज कांग्रेस ने 12 ज्योतिर्लिंगों के प्रतीक स्वरूप हर जिले में 12 शिवालयों में जलाभिषेक किया. आज दोनों पार्टियां शिवालयों में है पर हम भक्ति भाव की तरफ हैं, हम शिव भक्त हैं, हम गंगा भक्त भी हैं, हम भाजपा की तरह से तत्व नहीं निकालते. हम सत्व के पालक हैं.

शाह के दौरे पर भी कसा तंज:वहीं, बीती 30 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उत्तराखंड दौरे पर भी हरीश रावत ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि अमित शाह अपने संबोधन में हिन्दू मुस्लिम की बात करते हैं पर शाह कुछ भी करें, जनता इस समय पेट की तरफ देख रही है, महंगाई और बेरोजगारी की तरफ देख रही है. पहले लोगों ने हिंदू मुसलमान देखा और 5 साल ठगे गए और अब आगे 5 साल ठगे जाने के लिए वो तैयार नहीं है.

बीजेपी को लगा चांटा:हरीश रावत ने कहा कि उपचुनाव के नतीजों के बाद भाजपा को पहला चांटा लगा है. जिसके बाद उन्होंने पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए हैं. लेकिन जनता अब सब कुछ समझ चुकी है. इस दौरान हरीश रावत ने अमित शाह पर बोलते हुए कहा कि शुरू से ही अमित शाह के निशाने पर हरीश रावत ही हैं. पहले भी उन्होंने चालबाजी करके मेरी सरकार गिराने का प्रयास किया और अब भी उनके निशाने पर मैं ही हूं.

हरीश रावत ने कहा कि जो केदारनाथ के अधूरे कार्य है केंद्र सरकार उनके लिए पैसा मंजूर करे. वो कार्य अब कांग्रेस की सरकार ही पूरे करवाएगी. बीजेपी कुछ और कर नहीं सकती सिवाय कांग्रेस की बनाई हुई चीजों को बदलने और शिलान्यास या लोकार्पण करने के अलावा.

Last Updated : Nov 5, 2021, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details