लक्सरः कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा आजलक्सर तहसील क्षेत्र स्थित सुल्तानपुर कस्बे में निकाली गई. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनकी बेटी अनुपमा रावत भी शामिल हुए. अनुपमा रावत हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से विधायक हैं. इस यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए. वहीं, बीजेपी सरकार पर हरीश रावत जमकर बरसे और गड्ढा सरकार करार दिया.
लक्सर में हरीश रावत बोले, उत्तराखंड में गड्ढा सरकार, हर तरफ उत्पीड़न ही उत्पीड़न - उत्तराखंड में गड्ढा सरकार
लक्सर में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में पहुंचे कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत जमकर बीजेपी सरकार पर बरसे. उन्होंने साफतौर कहा कि उत्तराखंड में गड्ढा सरकार है. हर तरफ गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं. इसके अलावा जनता का उत्पीड़न और लूटने का काम किया जा रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर ही अपनी इस हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को एक तपस्या का अंश करार दिया है. इतना ही नहीं हरीश रावत जमकर बीजेपी सरकार पर बरसे. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के शासन में बेरोजगारी, महिला, किसान, मजदूर और छोटे व्यापारियों का उत्पीड़न चरम पर है. बल्कि, यह सरकार गड्ढा सरकार है. हर विभाग में गड्ढा हो गया है. घर से बाहर निकलो तो नेशनल हाईवे को छोड़कर बाकी सभी जगह गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं.
ये भी पढ़ेंःहरदा बोले- इस सरकार ने दिए सिर्फ गड्ढे, नई सरकार का ज्यादा पोस्टमॉर्टम ठीक नहीं
वहीं, हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में बिजली और पानी के दाम आसमान छू रहे हैं. हाउस टैक्स के साथ सर्किल रेट बढ़ा दिए गए हैं. हर तरफ से लोगों को लूटने का काम हो रहा है. इस सरकार में किसी आमजन को कोई राहत नहीं है. आमजन की कोई पूछ तक नहीं है. यह पूंजीपतियों की सरकार है, जो उन्हें सीधा फायदा पहुंचाती है. काग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा लक्सर के कस्बा सुल्तानपुर कुनारी से शुरू होकर पूरे सुल्तानपुर में भ्रमण करते हुए अली चौक पर संपन्न हुई.