उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिव की अराधना कर बोले हरदा- जनता प्रधानमंत्री के गोरखधंधे को समझेगी और देगी माकूल जवाब - loksabha election 2019

हरिश रावत ने लोकसभा चुनाव से पहले शुरू की मंदिर दौड़. रविवार को दक्ष प्रजापति मंदिर में परिवार संग की एक घंटे पूजा. लोकसभा चुनाव जीतने का किया दावा.

शिव अराधना के बाद मोदी सरकार पर निशाना साधते हरदा

By

Published : Mar 3, 2019, 11:29 PM IST

हरिद्वार: लोकसभा चुनाव के पास आते ही नेताओं की मंदिरों की दौड़ तेज हो गई है. हरिद्वार में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की जुगत में लगे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को कनखल स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर में पूजा-अर्चना की और मंदिर में विशाल भंडारा करवाया. पूर्व सीएम हरीश रावत के इस भंडारे में भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे. इस दौरान हरदा ने 2019 में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार को जमकर कोसा.

शिव अराधना के बाद मोदी सरकार पर निशाना साधते हरदा


दक्ष प्रजापति मंदिर पहुंचे हरीश रावत ने करीब 1 घंटा अपनी पत्नी के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने देश की उन्नति के लिए प्रार्थना करते हुए लोक कल्याण, देश कल्याण और पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व के कल्याण की मनोकामना की. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने पीएम मोदी पर तीखा वार करते हुए कहा कि वो राष्ट्रवाद के रैपर में पार्टी की बात को परोसने का काम कर रहे हैं. जब विपक्ष अपना विपक्ष धर्म निभाता है तो वो प्रधानमंत्री पद का कवच धारण कर लेते हैं. उन्होंने कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री के गोरखधंधे को समझेगी और 2019 में इसका माकूल जवाब देगी.


हरीश रावत ने कहा कि इस बार पीएम का मुद्दा पाकिस्तान है. इस मुद्दे पर कांग्रेसी उनके साथ हैं यदि पीएम देश की सुरक्षा की आड़ में विपक्ष को हराने और बदनाम करेंगे तो कांग्रेसी भी जनता के बीच जाकर बीजेपी को बेनकाब करेगी.

परिवार संग शिव अराधना करते हरीश रावत


बता दें कि चुनाव की भले ही अभी घोषणा न हुई हो लेकिन पार्टी के नेताओं ने अभी से चुनावी कसरत शुरू कर दी है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भगवान शंकर के ससुराल से अपने चुनाव की अघोषित शुरुआत रविवार को कर दी है. शिव पूजन, भंडारा और उसके बाद केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस की जीत का दावा करना तो कम से कम यही बयां कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details