उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत ने CM धामी को बताया 'खनन प्रेमी', कही ये बात - Harish Rawat in Haridwar

हरिद्वार पहुंचे हरीश रावत ने आज राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने गन्ना, गेहूं की खरीद को लेकर भी राज्य सरकार को घेरा. साथ ही उन्होंने परिवर्तन यात्रा के आगामी चरणों के बारे में भी जानकारी दी.

harish-rawat-reached-haridwar-and-attacked-dhami-government
हरिद्वार से हरीश रावत ने धामी सरकार पर बोला हमला

By

Published : Oct 3, 2021, 7:56 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 8:15 PM IST

हरिद्वार: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत आज हरिद्वार दौरे पर रहे. यहां उन्होंने रुड़की के एक चर्च में हुई घटना की निंदा की. उन्होंने कहा रुड़की में हुई घटना प्रदेश की शांति व्यवस्था पर चोट है. उन्होंने इस घटना में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से गन्ना और धान का समर्थन मूल्य जल्द ही निर्धारित करने की भी मांग की है. साथ ही इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर भी निशाना साधा.

हरीश रावत ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि आसपास के प्रदेशों में गन्ना मूल्य निर्धारित हो चुके हैं, जबकि उत्तराखंड में अभी तक गन्ना मूल्य निर्धारित नहीं हो पाए हैं. वह प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि वह गन्ने का समर्थन मूल्य पंजाब की तर्ज पर ₹362 घोषित करे. साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से धान की खरीद मूल्य भी जल्द से जल्द तय करने की मांग की.

हरिद्वार से हरीश रावत ने धामी सरकार पर बोला हमला

पढ़ें-रुड़की में धर्मांतरण की सूचना पर चर्च में हंगामा! हिंदू संगठनों पर तोड़फोड़ का आरोप

सीएम धामी पर हमला: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खनन प्रेमी मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि पुष्कर सिंह धामी जब से मुख्यमंत्री बने हैं, उनके द्वारा की गई घोषणाओं में केवल एक ही धरातल पर उतरी है, वह है खनन को खोले जाने को लेकर है.

आज पूरे प्रदेश नदी नाले खनन के लिए खोल दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई घोषणा को बेरोजगारों के साथ मजाक बताया. जिसमें उन्होंने जल्द ही 24000 नई भर्तियां की जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार इतनी बड़ी संख्या में भर्तियां पिछले 4 साल में तो कर नहीं पाई है, अब बचे हुए चंद महीनों में कैसे कर पाएगी.

पढ़ें-पतंजलि योगपीठ में एक साध्वी ने संदिग्ध परिस्थितियों में छत से कूदकर की आत्महत्या

नवरात्रों में शुरू होगा परिवर्तन यात्रा का तीसरा चरण: प्रदेश भर में हो रही कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हरीश रावत ने कहा इस यात्रा के दो चरण पूर्ण हो चुके हैं. जल्द ही तीसरा चरण नवरात्रों में शुरू किया जाएगा. जिसके बाद चौथे और पांचवें चरण की यात्रा नवंबर में शुरू की जाएगी. इसके माध्यम से कांग्रेस प्रदेश भर में लोगों से जनसंपर्क कर रही है. उन्होंने कहा कई संगठन ऐसे हैं जो इस समय प्रदेश सरकार से परेशान हैं जिनसे कांग्रेस लगातार संपर्क कर रही है.

Last Updated : Oct 3, 2021, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details