हरिद्वार: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल आज हरिद्वार पहुंचे. दोनों नेताओं ने हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में युवा कांग्रेस के रोड शो में हिस्सा लिया. हरीश रावत की मौजूदगी में कई युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता भी ली.
इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि युवाओं में कांग्रेस को लेकर खासा उत्साह है. ये युवा ही प्रदेश का भविष्य हैं. आपदा राहत बचाव कार्यों पर हरीश रावत ने सरकार को विफल बताया. उन्होंने कहा कि सरकार हवाई दौरों तक सीमित है. आपदा के इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी भी कई जगहों पर लाशों को बाहर नहीं निकाला जा सका है. जिससे साफ दिख रहा है को सरकार आपदा की इस घड़ी में बिल्कुल विफल रही है.