रुड़की: कांग्रेस किसान सम्मान यात्रा का दूसरा चरण आज प्रदेश के नारसन बॉर्डर से शुरू हुआ, जोकि रुड़की एसडीएम चौक पर संपन्न हुआ. दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में आज सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल, विधायक ममता राकेश सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यात्रा में भाग लिया. कांग्रेस ने पहले चरण में झबरेड़ा से किसान सम्मान यात्रा शुरू की थी.
यात्रा में भारी संख्या में किसान हुए शामिल:नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सवाल 2024 का नहीं, बल्कि किसानों की समस्याओं का है, इसलिए आज किसानों के सम्मान में यात्रा निकालनी पड़ी. उन्होंने कहा कि लगभग सभी किसान यूनियन से जुड़े किसानों, कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों ट्रैक्टर ट्राली, कारों और अन्य वाहनों से इस यात्रा में भागीदारी की.
हरीश रावत ने सरकार को 15 दिन का दिया अल्टीमेटम:पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि अगर सरकार ने किसानों से जुड़ी उनकी मांगें 15 दिनों के अंदर नहीं मानी तो वह लक्सर, भगवानपुर, श्यामपुर, कांगड़ी और डोईवाला क्षेत्रों में निरंतर यह यात्रा निकालते रहेंगे. इसी बीच उन्होंने किसानों के गन्ना मूल्य बकाया 100 करोड़ रुपये का भुगतान न होने पर सरकार के प्रति नाराजगी जताई.