उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि, सरकार पर साधा निशाना

हरिद्वार के सीतापुर रेलवे क्रॉसिंग पर दुर्घटना में मारे गए चार नौजवानों को पूर्व सीएम हरीश रावत ने श्रद्धांजलि दी और उनका तर्पण किया. इस दौरान उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

By

Published : Jan 17, 2021, 3:58 PM IST

haridwar
हरीश रावत ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि

हरिद्वार: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रविवार को एक दिवसीय दौरे पर धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे. जहां हरकी पैड़ी पर उन्होंने मां गंगा की पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने हरिद्वार के सीतापुर रेलवे क्रॉसिंग पर दुर्घटना में मारे गए चारों नौजवानों को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा शांति की कामना करते हुए उनका तर्पण किया.

हरीश रावत ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि

हरीश रावत ने कहा कि सरकार की गलती से चार नौजवानों की मौत हुई है. यदि सरकार गलती ना करती तो चारों नौजवान आज हमारे बीच होते. वहीं, किसान आंदोलन को लेकर हरीश रावत ने कहा कि सरकार जानबूझकर किसानों की मांगों को पूरा नहीं कर रही है. किसान आंदोलन कोई लड़ाई नहीं है, इसमें हार जीत का कोई मतलब ही नहीं है. यह केवल लोकतंत्र की लड़ाई है. सरकार ना तो लोकतंत्र को जीतने दे रही है और ना ही किसानों की मांगों को पूरा कर रही है.

ये भी पढ़ें:हरदा ने बच्चों संग खेला बैडमिंटन, वीडियो वायरल

वहीं, हरिद्वार कुंभ मेले को लेकर भी रावत ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कुंभ मेला कुछ लोगों की धन कमाने का साधन बन गया है. सरकार जानबूझकर कुंभ मेले कार्यों में विलंब कर रही है, ताकि आधे अधूरे कार्यों की आड़ में माल कमाया जा सके. ऐसा करके राज्य सरकार हरिद्वार कुंभ और मां गंगा का अपमान करने का काम कर रही है.

उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कार्यशैली पर सवाल उठाए और कहा कि मोदी सरकार में किसी भी मुख्यमंत्री को काम करने नहीं दिया जा रहा है. जो मुख्यमंत्री मोदी जी के जितने आज्ञाकारी हैं, उतना ही नॉनपरफॉर्मेंस मुख्यमंत्री भी हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी उन्हीं मुख्यमंत्री में से एक हैं, जो केवल पीएम मोदी और अमित शाह की चरणों में पड़े हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details