हरिद्वार:पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर सीबीआई की तलवार लटकी हुई है. जिसे षडयंत्र बताते हुए हरदा ने केंद्र सरकार पर सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. हरीश रावत ने केंद्र सरकार और सीबीआई पर तंज कसते हुए कहा कि सीबीआई एक विशेष दल के नेताओं पर कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आने वाले समय में मजबूती के साथ खड़ी नजर आएगी.
हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार कांग्रेस को दबाने के लिए यह सारा काम कर रही है. आज के समय में लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है. केंद्र सरकार द्वारा कुछ चुनिंदा लोगों को टारगेट किया गया है. उन्होंने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि इनमें एक मेरा नाम भी है. उन्होंने कहा कि माल भाजपा के घर से बरामद हुआ और मुकदमा मेरे ऊपर हुआ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को लगता है कि कुछ लोगों को जेल भेजकर कांग्रेस कमजोर हो जाएगी, लेकिन उनकी गलतफहमी अगले 6 महीने में दूर हो जाएगी.