उत्तराखंड

uttarakhand

रुड़की शराब कांड: मृतकों के परिजनों से मिले हरीश रावत, मुआवजे के साथ ही सरकारी नौकरी देने की मांग

By

Published : Feb 9, 2019, 5:13 PM IST

हरीश रावत सबसे पहले बिंदुखड़क गांव पहुंचे. इसके बाद वो भलस्वागाज, शरबतपुर मसाई, मनकापुर समेत कई गांवों में जाएंगे. इन सभी गांव के लोग भी इस घटना से पीड़ित हैं. इस दौरान हरीश रावत के साथ स्थानीय कांग्रेस नेता भी मौजूद थे.

हरीश रावत

रुड़की:उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत रुड़की शराब कांड में पीड़ित परिजनों से मिलने झबरेड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें संत्वाना दी. हरीश रावत ने सरकार से मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए मुआवजा देने के साथ ही सरकारी नौकरी देने की मांग की है.

झबरेड़ा में मृतकों के परिजन से मिले हरीश रावत.


हरीश रावत सबसे पहले बिंदुखड़क गांव पहुंचे. इसके बाद वो भलस्वागाज, शरबतपुर मसाई, मनकापुर समेत कई गांवों में जाएंगे. इन सभी गांव के लोग भी इस घटना से पीड़ित हैं. इस दौरान हरीश रावत के साथ स्थानीय कांग्रेस नेता भी मौजूद थे.

बता दें कि हरिद्वार जिले में भगवानपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तेहरवीं कार्यक्रम में कच्ची शराब पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 50 से ज्यादा लोग अभी भी गंभीर अवस्था में हैं. मरने वाले में 20 लोग रुड़की से है. वहीं कई लोगों की गंभीर हालत को देखते रुड़की से ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details