उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार नाबालिग रेप केस: पीड़ित परिवार से मिले पूर्व सीएम हरीश रावत, दिया ये आश्वासन

दो महीने बाद एक बार फिर से मासूम बेटी की रेप के बाद निर्मम हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है. पीड़ित परिवार का आरोप कि आरोपियों को जेल में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है.

Haridwar Mahakumbh 2021
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

By

Published : Feb 14, 2021, 3:21 PM IST

Updated : Feb 14, 2021, 4:04 PM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में दो महीने पूर्व मासूम बेटी के साथ दरिंदगी कर उसकी मौत का मामला सामने आया था. पीड़ित परिजनों का कहना है कि पुलिस आरोपियों को पकड़कर जेल में डाल दिया. उन आरोपियों को सजा देने की बजाय उनको जेल में सभी सुविधाएं दी जा रही हैं. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने परिजनों से मुलाकात की है. हरदा ने उनको आश्वासन दिया कि जब तक आरोपियों को सजा नहीं मिलती, वो उनके साथ खड़े हैं. बता दें, पीड़ित परिवार ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.

पीड़ित परिवार से मिले पूर्व सीएम हरीश रावत.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि मासूम बेटी की रेप के बाद निर्मम हत्या के मामले आरोपियों को बचाने के लिए कई बातें हो रही हैं. लोगों द्वारा उन्हें इस बारे में अवगत कराया गया है. इसको लेकर उन्होंने उच्चाधिकारियों से वार्ता की गई है लेकिन जब तक पुलिस सभी तथ्य जुटाकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में इस मामले को नहीं लेकर जाती है. लोगों में शंका बनी हुई है. क्योंकि, इस घटना का आरोपी काफी प्रभावशाली लोगों के संपर्क में बताया जा रहा है.

पढ़ें- जम्मू बस स्टैंड से 7 किलो विस्फोटक बरामद, आतंकी साजिश नाकाम

मासूम बेटी के दादा का कहना है कि हरीश रावत ने उनको आश्वासन दिया गया है कि अगर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो उनके इस मामले को विधानसभा तक ले जाएंगे.

कुंभ को लेकर भी हरदा का वार

वहीं, कुंभ मेले को लेकर विरोध कर रहे अखाड़ों और व्यापारियों पर तंज कसते हुए हरीश रावत ने कहा कि सरकार ने कुंभ को कॉस्मेटिक कुंभ में बदल दिया है. इससे अर्थव्यवस्था को चोट पहुंच रही है.

Last Updated : Feb 14, 2021, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details