हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में दो महीने पूर्व मासूम बेटी के साथ दरिंदगी कर उसकी मौत का मामला सामने आया था. पीड़ित परिजनों का कहना है कि पुलिस आरोपियों को पकड़कर जेल में डाल दिया. उन आरोपियों को सजा देने की बजाय उनको जेल में सभी सुविधाएं दी जा रही हैं. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने परिजनों से मुलाकात की है. हरदा ने उनको आश्वासन दिया कि जब तक आरोपियों को सजा नहीं मिलती, वो उनके साथ खड़े हैं. बता दें, पीड़ित परिवार ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि मासूम बेटी की रेप के बाद निर्मम हत्या के मामले आरोपियों को बचाने के लिए कई बातें हो रही हैं. लोगों द्वारा उन्हें इस बारे में अवगत कराया गया है. इसको लेकर उन्होंने उच्चाधिकारियों से वार्ता की गई है लेकिन जब तक पुलिस सभी तथ्य जुटाकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में इस मामले को नहीं लेकर जाती है. लोगों में शंका बनी हुई है. क्योंकि, इस घटना का आरोपी काफी प्रभावशाली लोगों के संपर्क में बताया जा रहा है.
पढ़ें- जम्मू बस स्टैंड से 7 किलो विस्फोटक बरामद, आतंकी साजिश नाकाम